सरायकेला – खरसावां (संजय कुमार मिश्रा ) उपायुक्त अरवा राजकमल ने सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया है कि जिले में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त किए जाने की जानकारी मिल रही है। खासकर आरआईटी थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के समीप मोती नगर और साईं कॉलोनी में हुए सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले पर उन्होंने एसडीओ और सीओ से रिपोर्ट तलब किया है। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए पक्के कंस्ट्रक्शंस करने वालों को नोटिस कर दिया गया है। जवाब आने तक प्रतीक्षा की जा रही है। वही अर्ध निर्मित कंस्ट्रक्शन तोड़े जाने की बात उन्होंने कही। उपायुक्त ने सख्त लहजे में कहा है, कि सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त में जो भी भूमाफिया शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके चिन्हीतिकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं उन्होंने जिले में सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले भू माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे गैर कानूनी तरीके से सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
————
गौरतलब है कि इन दिनों सरायकेला जिले में भू-माफिया का बोलबाला देखा जा रहा है। ये भू-माफिया सरकारी भूमि का फर्जी हुकुमनामा और गलत जमाबंदी करवाकर भोले भाले लोगों को बरगला कर और झांसे में लेकर जमीन बेच रहे हैं। उनके इस कार्य में अंचलकर्मियों की भी खूब मिलीभगत बताई जा रही है। जिले में गैरमजरूआ जमीन है उसका धीरे-धीरे अतिक्रमण किया जा रहा है और उस भूमि पर तेजी से अवैध निर्माण का कार्य जारी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सरकारी भूमि बेचने वाले भू-माफिया पर कब तक कार्रवाई होती है, ताकि इनकी ओर से सरकारी भूमि बेचने पर रोक लगाई जा सके।
Advertisements
Advertisements
सरायकेला भूमि पूजन कर वास्तु आधारित श्री राम हाइट्स का हुआ शिलान्यास; सुविधा संपन्न 24 फ्लैट का होगा...
Jamshedpur News : मागे परब को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक, सर्वसम्मति से पदाधिकारी एवं ...
Adityapur News : राजीव का खौफ और राजन का खुलापन बालू माफियाओं पर कैसे कसा जायेगा शिकंजा ......