Spread the love

नम्या स्माईल फ़ाउंडेशन द्वारा HDFC

बैंक साकची में वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे

मनाया गया…

Jamshedpur :  नम्या स्माईल फ़ाउंडेशन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर मोनाली बनर्जी और डॉ सोनिया शर्मा ने बताया की आजकल की भाग दौड़ वाली ज़िंदगी में फिजियोथैरेपी का महत्त्व इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर घर, हर सोसाइटी,

Advertisements
Advertisements

हर पेशे में कोई ना कोई बीमार रहता ही है और फिजियो थेरेपी एक ऐसा विषय है या ट्रीटमेंट पद्धति है जिसमें सिर से पैर तक  सारी बीमारियाँ आती है। बैंकिंग जैसे पेशे में लंबे समय तक डेस्क पर बैठे करने के कारण कई तरह की शारीरिक व मानसिक परेशानियाँ होती हैं। ऐसी बहुत सारी शारीरिक समस्याएँ के समाधान में ऑपरेशन के पहले और ऑपरेशन के बाद की रिकवरी स्टेज में फिजियोथैरेपी का इंवॉल्वमेंट होता है।

सेहतमंद रहने के लिए लोग फिजियोथैरेपिस्ट का परामर्श लेना पसंद करते हैं। जागरूकता कार्यक्रम में बताते हुए डॉ मोनाली और डॉ सोनिया ने बताया कि बेहतर चिकित्सा की सुविधा हेतु आधुनिक उपकरणों एवं उत्तम तकनीकों के द्वारा मांस पेशियों का दर्द ,सूजन ,जोड़ों का दर्द, गर्दन का दर्द, डिस्क खिसकना, रीड का टेढ़ापन, स्पॉन्डिलाइटिस, लकवा एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के लिए फिजियोथेरेपी काफी महत्वपूर्ण एवं कारगर साबित होती है।

संबोधित करते हुए नम्या स्माईल फाऊंडेशन के संस्थापक कुणाल षडंगी ने कहा कि आज विश्व फीजिओथैरेपी दिवस पर शुरू किया गया सर अभियान आने वाले दिनों में कोई और ऐसे सरकारी और ग़ैर सरकारी उपक्रमों में ऐसी निःशुल्क सलाह और जागरूकता अभियान का आयोजिन नम्या स्माईल फ़ाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम में नम्या स्माईल फ़ाउंडेशन की सदस्य डॉ मोनाली बनर्जी, डॉ सोनिया शर्मा , पू्र्नेंदु पात्र, HDFC बैंक के वाईस प्रेसिडेंट क्लस्टर अखिलेश तिवारी समेत दर्जनों बैंककर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed