प्राचीन बुढ़ाबाबा के उपर चढ़ने के लिए विधायक ने
सीढ़ी निमार्ण का रखा आधारशिला….
जमशेदुपर: प्राचीन दालखम बुढ़ाबाबा देवस्थान,गरूड़बासा,मंदीर उपर चढ़ने के लिए सीड़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक मंगल कालिन्दी के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया । प्राचीन बुढ़ाबाबा मंदिर के विकास को लेकर विधायक मंगलकालिन्दी को गरूड़बासा ग्राम कमीटी एवं यूथ बॉयज क्लब के अध्यक्ष कृष्णा लोहार एवं सदस्यों द्वारा फूल गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। वही विधायक ने ग्रामीणों को आने संबोधन में कहा की विधायक बनने से पूर्व बाबा धाम के पहाड़ीयों पर बैठकर चर्चा करते थे । प्राचीन धाम का विकास का समय आ गया है और जल्द ही भव्य पर्यटक स्थल के रूप में देखने को मिलागा । जिसका शुरूवात सीड़ी निर्माण का कार्य मेरे हाथों से हो रहा है ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, ग्राम कमीटी के अध्यक्ष कृष्णा लोहार, वार्ड सदस्य रानिता सोरेन,रमेश कर्मकार, बीरेन कर्मकार, तापेश अंकल,भरत चौधरी, नकुल लोहार, विकास श्रीवास्तव,सुनिल कर्मकार , सुरेश कर्मकार, सुनिल लोहार,छोटू कर्मकार,मन्टु कर्मकार,विद्धुत,मीठू कर्मकार,भोला कर्मकार,छोटो गागराई,भुईलु,रंजीत सिंह,माहराज कर्मकार,लाखपति,राकेश,मंगल,भोजाय,अजीत कर्मकार,सरोज जी,,रोनीत, सुरज, अजय ,परसुराम,अर्जून,राजू,चीता,संजय,आकाश,भीम हो उपस्थित रहे।