Spread the love

12 घंटों तक गुल रही बिजली, अंधेरे में कटी नगर पंचायत

निवासियों की रात,आक्रोशित लोगों ने नपं के नेतृत्व में कार्यालय

में जड़ा ताला, वार्ता के बाद खुला कार्यालय का ताला…..

सरायकेला Sanjay । सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार घटिया दर्जे की विद्युत आपूर्ति पर स्थानीय लोगों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। जिसके बाद लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंच कर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्यालय में ताला जड़ दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार पासवान से पॉइंट टू पॉइंट वार्ता के बाद कार्यालय का ताला खोला गया। वार्ता के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे सरायकेला नगर वासियों को अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या के निराकरण के नाम पर एक षड्यंत्र के तहत घंटों बिजली बाधित की जाती है।

Advertisements
Advertisements

जिसके कारण जलापूर्ति भी अनियमित हो रही है। वार्ता के दौरान विभागीय अधिकारी सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार पासवान द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगे से लोड शेडिंग की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। लंबी अवधि तक क्षेत्र में बिजली नहीं कटेगी। जर्जर बिजली के तार एवं खंभों को दुरुस्त किया जाएगा। पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचइडी पंप हाउस को अलग से डेडिकेटेड लाइन दिया जाएगा। एबी स्विच लगाने सहित सभी अन्य विषयों पर सहायक विद्युत अभियंता द्वारा सकारात्मक बात कही गई। विद्युत विभाग के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की गई। साथ ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने मौके पर चेतावनी दिया कि विभाग से इस प्रकार के आश्वासन पूर्व में भी मिले हैं। यदि आगे स्थिति नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर दिलीप शंकर आचार्य, वार्ड पार्षद जुगल तापे, आलोक साहू, अविनाश कवि, रवि सतपथी, कृष्णा राणा, विकास दारोघा, सुमित रथ सहित दर्जनों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

बताते चलें कि क्षेत्र में हल्की सी थंडरिंग के बाद बुधवार की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे के आसपास बिजली गुल कर दी गई। जो रात में एक बार झलक दिखलाने के बाद पूरी रात बिजली गुल रही। इस दौरान लोग मच्छरों के आतंक और घरों में वृद्ध जन तथा बीमार व्यक्ति की परेशानी को देखते हुए आक्रोशित हुए बताए गए। इतना ही नहीं धार्मिक त्योहार शारदीय नवरात्र का समय चलने के कारण लगातार विद्युत की अनियमित आपूर्ति से परेशान भक्त भी आक्रोशित दिखे।

Advertisements