Spread the love

स्वच्छ नगर पंचायत प्रतियोगिता में झारखंड में अव्वल रहे सरायकेला नगर पंचायत

की खुशी में नपं अध्यक्षा ने सफाई मित्रों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया….

सरायकेला। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छ नगर पंचायत की प्रतियोगिता में सराइकेला नगर पंचायत समूचे झारखंड राज्य में पहले स्थान पर रहा है। जबकि राज्य के सभी नगर निकायों के प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर और पूर्वी भारत में 103वें स्थान पर सरायकेला नगर पंचायत रहा है। जो सराइकेला नगर पंचायत के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इसकी खुशी मनाते हुए सराइकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने नगर पंचायत के सभी सफाई मित्रों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करते हुए दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने कहा कि यह है वर्षों से लगातार प्रयास का फल है। जो आज प्राप्त हुआ है। इस सफलता के पीछे नगर पंचायत के सफाई मित्रों, सफाई पर्यवेक्षकों, नगर प्रबंधक और जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास सहित नगर पंचायत वासियों का भरपूर सहयोग रहा है। उन्होंने इस सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए कहां की बार-बार चलाए गए स्वच्छता अभियान के कारण नगर पंचायत वासियों में जागरूकता दर में वृद्धि हुई है। जिसके कारण सफाई के प्रति सभी की रूचि देखने को मिल रही है। उन्होंने आशा जताई है कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत वासियों के सहयोग से सराइकेला नगर पंचायत एक सुंदर शहर के रूप में उभरेगा। इस अवसर पर समाजसेवी सुदीप पटनायक एवं दुखु राम साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements