हवन के साथ नवरात्रि का आखिरी दिन, गांव और शहरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी माता रानी की दर्शन को……
नामकुम के सिदौल श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति रावण दहन के साथ मेधनाथ वधऔर
कुंभकरन वध कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देगा …….
जिस तरह से श्रद्धालुओं ने नवरात्रों की शुरूआत धूमधाम से की थी। ठीक उसी प्रकार से नवरात्रि के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने हवन के बाद मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त किया।
रांची /नामकुम: झारखण्ड में श्रद्धालुओं नवरात्रों के प्रथम पुजा से ही शुरूआत धूमधाम से की थी। ठीक उसी प्रकार से नवरात्रि के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने हवन के बाद मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त किया। नवरात्र के आखिरी दिन मंगलवार को मां देवी के नौवें स्वरूप की पूजा के लिए मंदिर रांची सहित झारखंड के कई स्थलों पर जगमग रोशनी की गई। मंदिरों में मां की भेटों व भजनों के अलावा पाठ भी किया गया। जगह-जगह भंडारे की भी व्यवस्था की गई ।
वही नामकुम के सिदौल श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति में आज नौंबें पूजा की हवन के साथ ही दुर्गा पूजा का संपन्न हुई । नौबें पूजा समापन के बाद भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह क्षेत्र भ्रमन के दौरान नामकुम के सिदौल श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के हवन कार्यक्रम में शामिल हुये । वही समिति के अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह के बता की बुधवार को नवरात्रि के आखिरी दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी की दर्शन के बाद सिन्दुर खेला के साथ विदाई की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है । कहा जता है कि पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इन्हीं शक्ति स्वरूप देवी की उपासना कर सभी सिद्धियां प्राप्त की थी। वहीं शहर में दुर्गा पूजा के लिए लगाए गए पंडालों में मां के दसवें रूप अपराजिता की पूजा की गई। इसके अलावा विभिन्न स्थानों में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। मां के दसवें रूप की पूजा कर उनसे सुख, समृद्धि और हर कार्य में सफल होने के लिए शक्ति देने की आशीर्वाद मांगा गया।
वही नामकुम के सिदौल श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति दशमीं पूजन के बाद समिति रावण बध के साथ श्रद्धालुओं को आकर्षक करने के लिए मेधनाथ बध और कुंभकरन बध भी किया जायेगा । उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह ने दी और उन्होंनें कहा की रावण दहन के बाद मां दुर्गा की विदाई दी जायेगी और अगले वर्ष पुनः सुख-शांति के साथ समिति आगमन का अवाह्न करती है। माता रानी के नौवीं पूजन के समापन के दौरान बीजेपी मनोज कुमार सिंह, सीपी शर्मा, समिति के अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष हेमंत लोहार, संरक्षक रामसुंदर दास, सुनील साव, राजू लकड़ा, तारणी मुण्डा अशोक नायक,राजा सिंह उपस्थित थे ।