सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग में स्थित कीता गावं में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध रुप से गांजा का बिक्री व कारोबार करने वाले भीमसेन महतो को 4 किलो 586 ग्राम गांजा, 35,100 रुपया नगद एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में सरायकेला थाना में शनिवार शाम थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि जिले के नवनियुक्त एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कीता गावं में अवैध गांजा की खरीद बिक्री हो रही है। जिसके बाद सरायकेला के अंचलाधिकारी व सरायकेला पुलिस की टीम द्वारा कीता गावं में छापेमारी कर अवैध रुप से गांजा की बिक्री करने वाले भीमसेन महतो को 4 किलो 586 ग्राम गांजा, नगद 35100 रुपया व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के क्रम में गांजा कारोबार से जुड़े कई अन्य लोगो का नाम भी सामने आया है। जो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गिरफ्तार भीमसेन महतो का आपराधिक इतिहास रहा है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है। थाना प्रभारी ने बताया एसपी के निर्देश पर पूरे थाना क्षेत्र में अवैध शराब व अन्य अवैध नशे के कारोबार रोकने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।