Spread the love

बीरबांस में आयोजित हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम; पद्मश्री

छुटनी महतो ने की शिरकत…

सरायकेला। SANJAY सरायकेला अंचल के बीरबांस पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री छूटनी महतो तथा वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार उपस्थित रहे। पद्मश्री छूटनी महतो, वरीय पदाधिकारी सुबोध कुमार, सरायकेला के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, गम्हरिया के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, मुखिया संगीता हांसदा, दुगनी मुखिया शीला हाईबुरु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 739 आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदन लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए लाभुकों को सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पाॅट मुहैया कराया गया। शिविर में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए 15 विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जहां संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ देने के लिए आवेदन प्राप्त कर रहे थे।तत्काल पेंशन की स्वीकृति करते हुए 23 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। जिसे पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा सरकार के प्रति अपनी खुशी और धन्यवाद प्रकट किया। शिविर में ही नए राशन कार्ड के लाभुकों का आवेदन लेकर उसे अग्रसारित करने और नया राशन कार्ड बनाने का कार्य किया गया। कई लाभुकों को शिविर में ही राशन कार्ड स्वीकृत कर उपलब्ध कराया गया। 5 किसानों को केसीसी का ऋण उपलब्ध कराया गया। मनरेगा की अनेक योजनाओं का चयन शिविर के माध्यम से किया गया। राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुलो किशोरी समृद्धि योजना के प्राप्त आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय को अग्रसारित करा दिया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed