Spread the love

मतदाता जागरूकता रैली में डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर उपायुक्त ने मतदाताओं को

किया जागरूक; इंडोर स्टेडियम से गैरज चौक सरायकेला तक हुआ रैली का आयोजन…

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के शुभारम्भ पर जागरूकता उदेश्य से किया गया आयोजन।

सरायकेला। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को देशभर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसी बाबत सरायकेला-खरसावां जिले में भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम सरायकेला में वॉक ए थॉन (पैदल मार्च) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सूबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सरोज तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा , सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा निवेदिता राय , जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुन्जय कुमार, अंचलधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारीगण एवं नृपराज राजकीय + 2 उच्य विद्यालय सरायकेला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली एवं जागरूकता वाहन को इंडोर स्टेडियम सरायकेला से रवाना किया। जागरूकता रैली इंडोर स्टेडियम से प्रारम्भ होकर गैरज चौक सरायकेला पहुंचकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली का आयोजन मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के शुभारम्भ के अवसर पर की गई। ताकि जो मतदाता है, वह अपनी त्रुटियों को दूर करा सकें. मतदाता अपने वोटर लिस्ट में दर्ज नाम को आधार से लिंक करा सकें और जनवरी में नए मतदाता अपना नाम जोड़ने का काम कर सकें. इसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि वैसे मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चूका है एवं उनका नाम मतदाता सूची मे शामिल नहीं है या वैसे मतदाता जिनका नाम दो जगह शामिल हो गया है इस प्रकार के सुधार वह इस विशेष कैंप के द्वारा कर सकते है, उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी जिलेवासियो से सहयोग अपेक्षित है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed