Spread the love

नगर निकाय चुनाव में पिछड़ी जाति को आरक्षण की मांग को लेकर आजसू ने दिया

धरना…

सरायकेला। जिला समाहरणालय परिसर में गुरुवार को जिला अध्यक्ष सचिन महतो की अध्यक्षता में आजसू पार्टी के तत्वाधान में निकाय चुनाव में पिछड़ी जाति को आरक्षण की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो ने कहा कि इस वर्ष मई महीने में बिना ओबीसी आरक्षण के झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव किया गया जो झारखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति उत्पन्न करने के लिए झारखंड सरकार जिम्मेवार है। इन चुनावों में ओबीसी को उनका हक और अधिकार मिले इसके लिए सरकार कभी गंभीर और संवेदनशील नहीं रही है। हरे लाल महतो ने कहा कि लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद ओबीसी के साथ भेदभाव करते हुए जिले में निकाय चुनाव को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसका विरोध करते हुए आज झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में आजसू पार्टी धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंप रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्यपाल से मांग करती है कि निकाय चुनाव में अविलंब पिछड़ी जाति को आरक्षण दिया जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा निकाय चुनाव में ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया की जाए तथा पिछड़ी जाति के आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परंतु राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए पिछड़ी जाति का बिना आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी में जुटी है जिसका आजसू पार्टी विरोध कर रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यनारायण महतो ने कहा कि झारखंड में पिछड़ी जाति की आबादी लगभग 51% है। परंतु ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को भी अनारक्षित किया जा रहा है। जिससे ओबीसी को प्रतिनिधित्व करने का जो भी मौका था उसे छीना जा रहा है। धरना कार्यक्रम को राजेश महतो, सालखान टूडू, शिवकुमार साहू, धर्मराज प्रधान, दुर्गा चरण महतो, अंगूर महतो, चंदन वर्मा, गुरुपद सोरेन, दिगंबर सिंह सरदा,र सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए पिछड़ी जाति के लिए निकाय चुनाव में आरक्षण की मांग की। धरना प्रदर्शन के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया कि निकाय चुनाव पिछड़ी जाति के हितों को लेकर सरकार अविलंब हक और अधिकार सुनिश्चित करें। कहा गया कि पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित विभिन्न स्तर के पदों को समाप्त किया जा रहा है। अर्थात निकाय चुनाव में किसी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित किया जा रहा है। कहा गया कि आजसू पार्टी मांग करती है कि निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक हक और अधिकार को सुनिश्चित कराया जाए। जिससे समाज में उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका प्राप्त हो। धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements