उपायुक्त की अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक…
सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण प्रशासन का मुख्य उद्देश्य; कृपया यातायात नियमों का पालन करें;
आदित्यपुर गम्हरिया के बीच लगेंगे चार ट्रैफिक लाइट: उपायुक्त….
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य एवं सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक मे दिए गए दिशा निर्देशो का अनुपालन की समीक्षा किये। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि विगत माह अक्टूबर में हुए दुर्घटना, दुर्घटनाओ के कारण एवं दुर्घटनावार किए गए कारवाई सम्बन्धित बिंदुवार जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कुल 13 दुर्घटना हुई।
जिसमे 11 लोग की मृत्यु एवं 4 लोग घायल हुए। उन्होंने बताया कि जिले में चार ब्लैक स्पॉट दुगनी, टोलरोड कांड्रा, घोड़ा बाबा गम्हरिया एवं बड़ा आमदा खरसावां बनाए गए है। वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी ने बताया कि अक्टूबर माह में विभिन्न स्थान पर ट्रैफिक नियमों के अनुपालन हेतु लगाए गए कैंप के माध्यम से कुल 13,23,000 की फ़ाईन वसूली की गई। वही उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अक्टूबर माह में अवैध शराब बिक्री को लेकर नेशनल एवं स्टेट हाइवे के समीप कुल 17 जगहों पर छापा मारकर 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया और 1,29,000 रु की फ़ाईन वसूल की गई है। बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने, दुर्घटना के विक्टिम को मुआवजा प्रदान कराई जा सके, दुर्घटना के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले मे हो रहे दुर्घटना पर नियंत्रण करना सबकी जिम्मेवारी है। इस हेतु जिलेवासी भी प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। इस दौरान दुर्घटना नियंत्रण को लेकर कई बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए भीड़भाड़ वाली क्षेत्र में नो पार्किंग का बोर्ड लगाने, जागरूकता उदेश्य से यातायात नियमों के पालन करने एवं ना करने पर दी जाने वाली मिलने वाले दंड सम्बन्धित बैनर लगाने के निर्देश दिए गए।
वही ऐसे वाहन जों ओवर स्पीड, ओवर लोड, बॉडी से बाहर निकले समाग्रीया जैसे छड़, बांस, खम्बा इत्यादि को लेकर चल रहे, पुलिस लाइन, कांड्रा, सरायकेला खरसावां रोड, सरायकेला-चाईबासा रोड, राजनगर रोड में विशेष जाँच अभियान चलाने एवं यातायात नियमों के पालन उससे सुरक्षा सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उपायुक्त ने साप्ताहिक हाट बाजार के दिन संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को विशेष जांच अभियान चलाने, गस्ती दल को NH रोड एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, गलत दिशा से आ रही वाहन पर सख्त करवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले के शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों, कॉलेजों में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” आधारित जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी आधारित काउंसलिंग करने, सेफ्टी डिवाइस जैसे- हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के उपयोग सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए जागरूक करने, NH पर स्थित ढाबा, दुकान, नजदीकी गांव के ग्रामीणों को दुर्घटना संबंधित फर्स्ट एड प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने, दुर्घटना में तत्काल सेवा हेतु एंबुलेंस परिचालन को सुगम बनाने के अलावे जिले में घटित दुर्घटनाओं का आईआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने हेतु भी सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।