आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता रविंद्र महतो की बिगड़ी तबीयत; आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम; सिविल सर्जन ने दो टूक कहा…..
हमारे पास स्टाफ नहीं है, इलाज कराना है तो सदर अस्पताल लाइए….
सरायकेला Sanjay । कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू करने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर बीते 22 नवंबर से काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में आमरण अनशन कर रहे छात्र संघ के रविंद्र महतो की तबीयत बृहस्पतिवार की शाम अत्यधिक बिगड़ने लगी। जिसे देख अनशन पर बैठे छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने सिविल सर्जन को फोन कर इसकी सूचना दी। जिस पर सिविल सर्जन द्वारा दो टूक कहा गया कि हमारे पास स्टाफ नहीं है। आपको इलाज कराना है तो सदर अस्पताल लेकर आइए। जिसके बाद छात्रों ने पीड़ित रविंद्र महतो को कंधे पर उठाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाए।
पूरी घटना से आक्रोशित हुए छात्रों ने सदर अस्पताल के समक्ष ही सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति कायम रहने के दौरान छात्रों ने कोल्हान यूनिवर्सिटी प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान काशी साहू कॉलेज सरायकेला छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सोहन सिंह, कृष्णा राणा सहित अन्य सड़क जाम स्थल पर छात्रों के साथ मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में मांग की कि जब तक छात्र नेता रविंद्र महतो की हालत में सुधार नहीं हो जाता है। और प्रशासन आकर उनकी मांगों को नहीं सुन लेती है। तब तक सड़क जाम की स्थिति बनी रहेगी। तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। संध्या का समय होने के कारण अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहे लोग भी सड़क जाम में फंसे रहे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा एवं सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सड़क जाम कर रहे छात्रों से बातचीत करते हुए समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया। बताया गया कि पीड़ित छात्र नेता रविंद्र महतो की हालत में काफी सुधार है। और उनकी मांगों पर भी सभी स्तर पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान पीड़ित छात्र रविंद्र महतो को देखने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सरोज कुमार कैवर्त सदर अस्पताल पहुंचे रहे।