Spread the love

लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ।

Advertisements
Advertisements

राजनगर के विभिन्न पंचायतों में महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली।
राजनगर (रवि कांत गोप) :ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ 25 नवम्बर शुक्रवार से हो गया है।जो 23 दिसंबर तक चलेगी।वहीं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी( जे एस एल पी एस) ने भी इसकी शुरूआत करते हुए,कई पंचायतों में सखी मंडल व महिला समूहों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।वहीं जेएसएलपीएस की बीपीएम श्रीमती मोनिका महतो ने बताया हमारे प्रखंड के 21 पंचायतों में महिला समूहों द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध 23 दिसंबर तक यह अभियान चलाती रहेगी। जिसमें महिलाओं पर होने वाले शारीरिक, मानसिक,घरेलू हिंसा बाहरी हिंसा व किसी प्रकार के अत्याचार को रोकने के लिए जागरूकता रैली परिचर्चा ,स्लोगन, महिला सुरक्षा आधारित गीत आदि के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।शुक्रवार को घुरिपदा, पोटका, राजनगर, गेंगेरुली,गोबिंदपुर आदि गांव में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाल कर अभियान चलाया।

 

Advertisements

You missed