सीबीएसई इंटर स्कूल क्लस्टर-3 बास्केटबॉल अंडर-19
1 दिसंबर से प्रारंभ ,जमशेदपुर में बिहार और झारखंड के कुल
609 खेलाड़ी पहुंचेगें….
जमशेदपुर ( आलोक पाण्डे) विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को जमशेदपुर में 1 दिसंबर से 4 दिसंबर 2022 तक विद्यालय परिसर में सीबीएसई इंटरस्कूल क्लस्टर-3 बास्केटबॉल (अंडर-19 लड़के और लड़कियां) टूर्नामेंट 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है ।
टूर्नामेंट 2022-23 में बिहार -झारखंड के लगभग 55 सीबीएसई स्कूल के कुल 82 टीम भाग लेंगें । जिसमें बिहार से 19 स्कूल और झारखंड से 36 स्कूलों ने प्रतियोगिता में पंजीकृत किया है, जिसमें लड़कों की 51 टीम जिसमें कुला 609 प्रतिभागी और लड़कियों की 31 टीमों जिसमें कुल 347 प्रतिभागी भाग लेगें ।
सीबीएसई ऑब्जर्वर की भूमिका में सुश्री सत्य किरण होंगी
सभी प्रतिभागी विद्यालयों की टीमों के लिए विद्यालय में ही ठहरने की व्यवस्था की जाएगी तथा टाटा मोटर्स की ओर से सुरक्षा संबंधी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। 1 दिसंबर की सुबह उक्त आयोजन का उद्घाटन किया जाएगा , जिसका समापन 4 दिसंबर को होगा। वही विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने कहा कि सीबीएसई की ओर से पहले भी विद्या भारती चिन्मय विद्यालय को इस प्रकार के आयोजनों के का सुअवसर मिलता रहा है । और हर बार की तरह इस बार भी विद्यालय उत्साह व सकारात्मकता के साथ एक सुव्यवस्थित सफ़ल आयोजन के लिए प्रयासरत रहेगा।