Spread the love

दिन के उजाले में लाखों रुपए के बालू की हो रही है चोरी बालू

माफिया को नहीं है किसी का डर…

गम्हरिया  (जगबंधु महतो) : सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मोड़ होते हुए गम्हरिया में आ रहे लाखों के बालू। बताते चलें या बालू कांड्रा थाना क्षेत्र रेघाडीह बालू घाट से प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टररो के द्वारा दिन के उजाले में लाखों के बालों की चोरी की जाती है। इस कारोबार में कई लोगों के बीच मोटी रकम बटता है। इससे सरकार की राजस्व की क्षति होती है। एनजीटी की रोक बावजूद बालू का उठाव जारी है। ताजा मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र का है। जहां स्वर्णरेखा नदी, खरकाई और संजय नदी से रात- दिन बालू की चोरी कर गम्हरिया थाना क्षेत्र में खपाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

दर्जनों ट्रेक्टरों से इन दिनों भारी मात्रा में बालू की चोरी कर बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। बिना रोक टोक रात- दिन बालू की चोरी जारी रहने से झारखंड सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी करने के बाद भी बालू माफियाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के घाटों से रोजाना एक सौ ट्रेक्टर से अधिक की बालू चोरी की जा रही है। बालू चोरी रात में तो होती ही है। द‍िन के उजाले में भी यह काला कारोबार न‍िडरता से जारी है। चर्चाएं तो यह भी है कि बिना पुलिस की मिलीभगत से इतनी निडरता के साथ बालू माफिया कैसे बालू लदे हाइवा या ट्रेक्टर का परिचालन कर रहे हैं। अवश्य ही संबंधित थाना को अच्छी खासी मोटी रकम जाती होगी।

खैर जो भी हो हालांकि ये सारी चीजें प्रशासन के नाक के नीचे से हो रही है और पुल‍िस इन चीजों से अंजान है। कांड्रा थाना और आदित्यपुर थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के बालू घाटों से बालू की चोरी कर गम्हरिया और इसके आसपास क्षेत्रों में चार से पांच हजार प्रति ट्रेक्टर बेचा जाता है। दो दर्जन से अधिक ट्रेक्टर बालू चोरी के धंधे में लगे हैं। अधिकांश ट्रेक्टर बिना नंबर प्लेट के होते हैं। इसके पकड़े जाने के बाद स्थानीय पुलिस खानापूर्ति कर ट्रेक्टर को छोड़ देती है। ऐसा पिछले दिनों कई बार हुआ है। इससे बालू तस्करों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि तस्कर धड़ल्ले से बालू चोरी कर बाजार में अभी भी बेच रहे हैं।

Advertisements