सरायकेला पुलिस ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने और
यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला पुलिस ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोपी मुकेश बारिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत 15 नवंबर को सरायकेला थाना में राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसल गांव निवासी मुकेश बारिक के विरुद्ध नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किए जाने संबंधित लिखित शिकायत दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 समेत सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।
