करीब 9 करोड़ की लागत से बनेगा विधानसभा क्षेत्र का सबसे
बड़ा कोल्ड स्टोरेज….
चाण्डिल (विद्युत महतो) : सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो टोला सीमलटांड़ में ईचागढ़ विधानसभा का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करीब 9 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा । कोल्ड स्टोरेज का आनलाइन शिलान्यास झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा करीब 5 महिने पूर्व किया गया था। वहीं शुक्रवार को विधायक सविता महतो, ज़िप सदस्य सुभाषीनी देवी व सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि भारत निर्माण कंपनी द्वारा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 5 हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोर जी प्लस सहित 4 फ्लोर का निर्माण कराया जाएगा। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि इस योजना के बनने से किसानों को सस्ते दाम पर सब्जी बेचने का मजबुरी नहीं होगा । उन्होंने कहा कि ये कृषि प्रधान क्षेत्र है, किसान कम दर के समय कोल्ड स्टोरेज में सब्जी को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के साथ ही सटे हुए बंगाल के किसानों को भी फायदा होगा। मौके पर थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर,मुखिया नयन सिंह मुण्डा, भारत निर्माण कंपनी के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल, शशी कांत ओझा ,ओम प्रकाश लायेक, ठाकुर दास महतो, नकूल घोष , पप्पू वर्मा, अमीत सिन्हा आदि उपस्थित थे ।
