रेबिका हत्याकांड को लेकर प्रदेश की राजनिति गरमाई, बीजेपी सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की
तैयारी में…..
रेबिका हत्याकांड मामले में पुलिस ने 10 लोगों को किया
गिरफ्तार, मुख्य आरोपी और मामा अभी भी फरार, साक्ष्य छुपाने
को लेकर शव को टुकड़े में बांटाकर जंगल में फेंका, अभी भी
सिर को तलाश रही है पुलिस…..
साहिबगंज (रणविजय गुप्ता संथल ब्यूरो) झारखंड के साहिबगंज में रेबिका हत्याकांड मामले सदन के राजनीति माहौल को गरमाहट ला दी और अब बीजेपी सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है । वही रेबिका की हत्या में हत्यारों की इरादे इतना खौफनाक थी की मासूम को हत्या कर साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को 12 से अधिक टुकड़ों में कटा कर जंगल में फेंक दिया. वही झारखंड की राजनिति पर इसका असर देख साहेबगंज पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू कर दी है. बीती देर शाम पुलिस ने रेबिका हत्याकांड से जुड़े 10 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. वही घटना के मुख्य आरोपी दिलदार और उसके मामा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
इस मामले में बोरियो थाना में रेबिका के पति दिलदार सहित तीन लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया गया है. इसकी जानकारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दिया है. गिरफ्तार सभी लोगो को साहिबगंज कोर्ट में पेश करने के बाद साहिबगंज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर शाम में ही जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में बोरियों बेलटोला के मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी , उसकी पत्नी मरियम खातून, पुत्र दिलदार अंसारी दिलदार ,उनकी पहली पत्नी शारेजा खातून, मोहम्मद मुस्तकीम के दूसरे पुत्र महताब अंसारी, पुत्री गुलेरा खातून, स्टैंड किरानी मैनूल व उसकी पत्नी सबोर निशा, व उसकी पुत्री एवं मामा मैनुल की पत्नी शामिल है.
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के तर्ज पर किया गया हत्या है :
वही जानकारी देते हुये एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा बता दें कि साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा अपराध किया गया.. जहां प्रेमी दिलदार अंसारी ने 25 साल की रेबिता पहाड़िन नामक महिला की हत्या करने के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिया. दोनों के कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. आरोपी दिलदार के मामा मो. मोईनुल अंसारी के घर से हत्या में प्रयुक्त दो धारदार हथियार बरामद किया गया है.