Spread the love

गम्हरिया बीको मोड़ के श्मशान काली मंदिर से सटे जमीन को

जियाडा नें स्थानीय उद्योग को आवंटित किये जाने को लेकर

स्थानीय ग्रामीणों ने कंपनी के चहारदीवारी निर्माण पर रोक

लगाया…

गम्हरिया (जगबंधु महतो) : गम्हरिया बीको मोड़ के पास स्थित श्मशान काली मंदिर से सटे जमीन को जियाडा द्वारा स्थानीय उद्योग को आवंटित करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कंपनी के चहारदीवारी निर्माण पर रोक लगा दिया।

Advertisements
Advertisements

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन श्मशान काली मंदिर से सटा जिसमें वर्षों से लोग शव दफनाते हैं। जिस पर कंपनी का कब्जा नहीं होना चाहिए । बताया जाता है कि नजदीक में ही स्थित एक कंपनी को उक्त जमीन जियाडा द्वारा आवंटित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर से सटे जमीन में किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बाद कंपनी द्वारा किए जा रहे चारदीवारी निर्माण को तत्काल रोक दिया गया है। इस मौके पर बजरंग अखाड़ा समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Advertisements