Spread the love

भारतीय मानक ब्यूरो को लेकर समाहरणालय सभागार में

कार्यशाला का हुआ आयोजन, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई

चर्चा…

पाकुड़ : रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)  समाहरणालय स्थित सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्वालिटी कल्चर डेवलपमेंट के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो जमशेदपुर के संयुक्त निदेशक श्री कौशलेंद्र कुमार एवं भारतीय मानक ब्यूरो जमशेदपुर के उप निदेशक श्री अर्को साहा द्वारा क्वालिटी कल्चर डेवलपमेंट की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई।

Advertisements
Advertisements

कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड बीआईएस द्वारा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले मानक प्रदान करने एवं उपभोक्ताओं को स्वास्थ संबंधित खतरों को कम करने आईएसआई प्रमाणित उत्पाद के संबंध में जागरूक फैलाने जन्नत को बढ़ावा देने के कई तरीकों से पता लगाने योग्य और ठोस लाभ प्रदान करने तथा उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता के प्रति जागरूकता पैदा करने समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उदाहरण के साथ जानकारी साझा की गई।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस उपभोक्ता मामले भारत सरकार के तहत काम करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है इसका उद्देश्य देश में वस्तुओं उत्पादों के मानकीकरण उत्पाद परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाण की गतिविधियों का सामंजस्य पूर्ण विकास करना है।कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का लाइसेंस लेने हेतु सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं किसी भी सामग्री की प्रामाणिकता पोर्टल पर चेक किया जा सकता है। साथ ही किसी भी सामग्री से जुड़ी शिकायत भी पोर्टल पर किया जा सकता है।

इस कार्यशाला में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनूप कुजूर, परियोजना पदाधिकारी मो० मोतिउर रहमान, एसएमपीओ पवन कुमार, दीपाली साह एवं सभी कार्यलय प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed