विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका
सीएचसी दिव्यांग कैंप में….
Jamshedpur/Potka (Bhijit Sen) पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आज पोटका प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रो परिसर में 10:30 बजे से 4:00 बजे तक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ.नेत्र रोग विशेषज्ञ. मनोरोग विशेषज्ञ.नेत्र सहायक. साइकोलॉजिस्ट. ईएनटी. चिकित्सकों ने सेवा दिया.उक्त शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने तथा स्वास्थ. आंगनवाड़ी. मतदाता सूची का अद्यतन. सर्वजन एवं अन्य पेंशन योजना. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र. आधार कार्ड. आयुष्मान कार्ड.आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन शिविर में किया गया.
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार. विशिष्ट अतिथि में जिला परिषद सोनमुनी सरदार. मुखिया सरस्वती मुर्मू. प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया शिविर में मौके पर विधायक संजीव सरदार ने स्वास्थ शिविर में उपस्थित फाइलेरिया मरीजों के बीच एम एम डीपी किट का भी वितरण किया संजीव सरदार ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को हर तरह का सुविधा दिया जा रहा है अतः ग्रामीण इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं. उन्होंने कहा प्रखंड स्तर तक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में ही दिव्यांगों को जांच के बाद प्रमाण पत्र दिया जा रहा है दिव्यांगजन शिविर में ही पेंशन के लिए अपने आवेदन जमा कर सकता है इस मौके पर शिविर में पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप. अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद.सहायक निर्देशकसामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो . पोटका सीएचसी प्रभारी रजनी महाकुर. डॉक्टर सुकांत सीट. सीडीपीओ विभा सिन्हा .पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार. बीपीएम अनामिका कुमारी आदि उपस्थित रहे