खेल के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है – उप विकास आयुक्त…
सरायकेला Sanjay एवेंजर क्लब सरायकेला द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी रहें बिट्टू पडिया की पुण्य स्मृति में तीन दिवसीय बिट्टू पडिया मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और थाना प्रभारी नीतीश कुमार द्वारा टूर्नामेंट के विजेता प्रियांश 11 को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान किया। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में ओल्ड इज़ गोल्ड को हराकर सुजीत11 ने जीत दर्ज की दुसरे सेमीफाइनल में ब्लैक केप को हराकर रियांशी 11 ने फाइनल में जगह बनाई वही फाइनल मुकाबले में सुजीत 11 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह कार्यक्रम में राजा सिंहदेव राज बागची पार्थ सारथी दास, गुड्डन जी, लिट्टू पटनायक ललन सिंह रुपेश मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे टूर्नामेंट में एवेंजर क्लब सरायकेला अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि एवेंजर क्लब खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिवर्ष क्रिकेट करवाता है सेराइकेला का एसएफसी ग्राउंड ऐतिहासिक ग्राउंड है
सरायकेला जिला मुख्यालय में एक ही ग्राउंड होने के कारण खिलाड़ियों को काफी प्ररेशनियो का सामना करना पड़ता है जिला मुख्यालय होने के कारण सरकारी एवं राजनीतिक कार्यक्रम ग्राउंड में हमेशा होते रहते है जिससे खेल प्रभावित होता हैं उन्होंने उपस्थित उप विकास आयुक्त एवं अतिथियों से आग्रह किया कि खेल और खिलाड़ीयो के विकास के लिए जिला मुख्यालय में एक और मैदान विकसित किया जाय मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने मंच को संबोधित करते हुए एवेंजर क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट को सराहा उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है और मन प्रसन्न रहता है खेल से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खेल को समाज का अभिन्न अंग बताया खेल से सर्वांगीण विकास होता है .
उन्होंने कहा थाना प्रभारी ने भी एवेंजर कल्ब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के लिए एवेंजर क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन एवं कमेंट्री अनिल मिश्रा अज्जू सारंगी द्वारा की गई मैच में अंपायरिंग राजीव महापात्र गुड्डू सेन बीजू दत्ता सुमित रथ सनी नामता विमलेश नाग सावन गोप एंकरिंग अज्जू सारंगी आकाश कुमार इत्यादि स्कोरिंग आकाश महापात्र एवं सहयोगियों के द्वारा की गई पहले दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में एंवेजर कल्ब के अमरजीत ठाकुर, रिक्की दोरगा, राहुल पडित, मुन्ना कुमार, सुमित रथ, अनिल, सुजीत, चंदन, गौतम पंडित, अज्जू संडगी, अजय, गणेश, राजा दोरगा, गोलु मुख्य रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट में हेमंत ग्रुप जय माता दी बाइक्स रुपेश मिश्रा गुड्डन कुमार इत्यादि का भरपूर सहयोग था