Spread the love

विभागीय फंड से गांव में लगाए जाएंगे सोलर लाइट सिस्टम…

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी गागराई की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को आहूत की गई। बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों तथा विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के बीच विचार विमर्श हुआ। बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड समन्वयक पंचायती राज भूपेंद्र महतो द्वारा पंचायत समिति के माध्यम से संचालित और पूर्ण योजनाओं का ब्यौरा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रस्तुतिकरण के दौरान जिन योजनाओं में प्रगति अपेक्षित नहीं पाई गई उनको यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित लाभुक समिति को सूचना निर्गत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव मृत्युंजय कुमार द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि ज्रेडा, झारखंड द्वारा सोलर लाइट लगाने हेतु एक पत्र उपायुक्त के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसके तहत वैसे क्षेत्र जहां सोलर लाइट लगाए जाने की आवश्यकता है उनका चयन कर पंचायत समिति और अन्य विभागीय फंड के माध्यम से भी इसका अधिष्ठापन किया जा सकता है। योजना की जानकारी प्राप्त होने पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा इस योजना को अपने-अपने पंचायतों में लेने पर सहमति व्यक्त की गई। जिन सोलर जल मीनार का निर्माण 5 वर्ष या उससे पहले किया गया है और वह वर्तमान में कार्य नहीं कर रहे हैं तो उनके मरम्मत की कार्रवाई ग्राम पंचायत के स्तर से करने हेतु मुखिया और पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया है। पंचायत समिति सदस्य, हुदू के द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग बिना सूचना ग्रामीणों का विद्युत कनेक्शन काटने का कार्य कर रहा है। इस विषय में संबंधित विद्युत कनीय अभियंता को सूचित किया गया कि वह नियमानुसार लाभुकों को पूर्व में सूचना दें तत्पश्चात ही विद्युत कनेक्शन हटाने की कार्रवाई करें। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना में राशि प्राप्त होने की सूचना दी गई। जिससे नए बर्तन और अन्य सामग्रियों के क्रय हेतु निर्देश दिया जा रहा है। गर्मी के मौसम की शुरुआत को देखते हुए पेयजल विभाग के कनीय अभियंता को पेयजल संबंधी समस्याओं से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश समिति द्वारा दिया गया। कनीय अभियंता, पेयजल द्वारा बताया गया कि विभागीय स्तर पर मिस्त्री उपलब्ध नहीं है। बैठक में प्रमुख, उपप्रमुख, विधायक प्रतिनिधि खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी एवं समिति के सभी सदस्य गण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed