विराट दीप यज्ञ एवं टोली विदाई के साथ नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन . . .
सरायकेला SANJAY । गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान पब्लिक दुर्गा मंदिर परिसर मैं आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय नौ कुंडीय संकल्प महायज्ञ के तीसरे दिन गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार आयोजित किए गए। जिसके बाद शांतिकुंज हरिद्वार से आए कृषि पुत्रों द्वारा संस्कार से संबंधित युग संगीत और युग निर्माण योजना की जानकारी दी गई। और महाकाल के संदेश दिए गए। संध्या समय में विराट दीप यज्ञ कार्यक्रम किया गया। तथा टोली विदाई और धन्यवाद ज्ञापन के साथ महायज्ञ की समाप्ति की गई। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के शंभूनाथ अग्रवाल, राजेश साहू, पारसनाथ ठाकुर, अरुण साहू, अमलेश सिन्हा, परमेश्वरी देवी, मंजू साहू, राखी साहू, मीना साहू, मानिक साहू, त्रिलोचन महतो, रंजना देवी, असित पति, मृणाल साहू, बसंत मंडल, पूनम देवी एवं सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्र के उत्थान एवं युवाओं में सही भावनात्मक और आध्यात्मिक नव निर्माण के उद्देश्य से नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।