नमामि गंगे अभियान के तहत रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार) नमामि गंगे योजना के तहत 16 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सोशल मीडिया एवं पब्लीसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी के द्वारा विद्यार्थियों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, जीवन में स्वच्छता का महत्व एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ आस-पड़ोस व अन्य लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने की विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर गोष्ठी में भाग लिया गया। नदियों, अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में विभिन्न सुझाव दिए गए। गोष्ठी के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के परिसर से रैली निकाली गई। लोगों से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, यंत्र तंत्र कूड़ा कचरा ना फेंकने तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गई।