नेत्रहीनों के लिए एक स्मार्ट स्टिक का निर्माण], जो नेत्रहीनों को रास्ता बताने में मदद करती हैं मो साद…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)
रामगढ़ जिला इनोवेशन सेंटर चितरपुर के (कक्षा 10 में पढ़ने वाले) मो साद प्रोजेक्ट त्रिनेत्र के तहत नेत्रहीनों के लिए एक स्मार्ट स्टिक का निर्माण किया गया। जो नेत्रहीनों को रास्ता बताने में मदद करती हैं। इसके निर्माण में आरडीनो यू नो अल्ट्रासोनिक सेंसर बजर जंपर वायर बैटरी तथा स्टिक के लिए पीवीसी पाइप का उपयोग किया गया। यदि यह स्टिक के साथ कोई नेत्रहीन चलता हैं। उसे दो फीट पहले ही किसी रूकावट या बाधा का पता बजर बजने से हो जाता हैं। वह किसी से टकराने से बच जाता हैं। स्टिक के निर्माणकर्ता मोहम्मद साद ने कहा कि हम इसके लुक को सुधार कर इसे बड़े पैमाने में प्रोडक्शन करना चाहते हैं।
इसके निर्माण में इनोवेशन सेंटर के निदेशक फैयाज अहमद सेंटर के कोऑर्डिनेटरस तौकीर एहसान खान, वसीम हसन तथा कमर सिद्दीक का भरपूर योगदान रहा हैं। ज्ञात हो की एक वर्ष पहले इन्नोवेशन सेंटर की स्थापना बच्चों में सृजनात्मक क्षमता व्यवहारिक समस्या समाधान कौशल विकास तथा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हुआ था। केंद्र के निदेशक फैयाज अहमद ने बताया की केंद्र के उद्देश्य के अनुसार यह एक अच्छी और बड़ी पहल हैं। प्रोजेक्ट त्रिनेत्र का डिजाइन प्रोटोटाइप प्रोडक्शन तथा मार्केटिंग में कार्य किया जा रहा हैं। यह आम लोगों तक पहुंच सके. मोहम्मद साद को इस बड़ी कामयाबी के लिए सेंटर के सनाउल्लाह, गुलअफशा खातून, बुशरा खातून इत्यादि ने ढेर सारी बधाइयां दी गई।