तिरूलडीह थाना में हुई शांति समिति कि बैठक
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ राकेश गोप की अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। वहीं बैठक में रामनवमी व रमजान पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने व भाईचारे के साथ मनाने व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा किया गया। शांति समिति कि बैठक में बीडीओ राकेश गोप ने लोगों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने का अपील किया।
उन्होंने शांति समिति के सदस्यो व पंचायत प्रतिनिधियों को रामनवमी एवं रमजान में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने,नशे के हालत में उत्पात मचाने व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का कोशिश करने वालों का जानकारी थाना को देने का अपील किया। उन्होंने बताया कि कुकड़ु क्षेत्र में 30 एवं 2 अप्रैल को जुलूस निकाला जाएगा। वहीं थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि रामनवमी व रमजान में हुड़दंगियों,वाटसप पर गलत मैसेज भेजने व शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कि जाएगी । उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी रहेगा ।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करने व कराने का भी अपील किया गया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, उप प्रमुख मोहम्मद एकराम ,एसआई रघुवंश सिंह, एएसआई रंजीत प्रसाद, मुखिया रामबालक सिंह मुंडा, दधी प्रसाद कोइरी ,उप मुखिया संजय सिंह मुण्डा,मजार हुसैन आदि उपस्थित थे।