Spread the love

जमशेदपुर (दीप पॉल) : परसूडीह थानांतर्गत प्रमोथनगर टेम्पल रोड़ निवासी सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक जयपाल सिरका ने सीसीटीवी को लेकर उनके पड़ोसी द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने पर अपना पक्ष रखते हुए इसे साजिश करार दिया। उन्होने कहा कि आस -पड़ोस के लोगों को गुमराह कर मेरे पड़ोसी न सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि यहां के सम्मानित लोगों को भी दिग्भ्रमित कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements


उन्होने आरोपों का खंड़न करते हुए कहा कि मेरे द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से तथा आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा , मेरे खुद के मकान पर लगाए गये हैं। कैमरा लगाए जाने से संदिग्ध लोगों का क्षेत्र में गतिविधि कम हुआ है। लेकिन मेरे पड़ोसी रनिता पात्रो एवं उनके पति निरंजन पात्रो सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को लेकर मुझपर बेतुका एवं बेबुनियाद आरोप लगाकर मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं।
उन्होने कहा कि गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि मेरे ऊपर असमाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। तथा रात के अंधेरे में जानमाल की क्षति पहुंचाने की संभावना है। फलस्वरूप मैं सतर्कता बरतें हुए अपने मकान पर विगत 8 नवंबर 2020 को सीसीटीवी कैमरा लगवाया। जिसकी सूचना बजाबते स्थानीय परसूडीह थाना को 09 नवंबर 2020 को लिखित रूप में दिया हूं। सीसीटीवी लगाने के लिए परिस्थितिवश मुझे विवश होना पड़ा । जिसकी जानकारी मैं स्थानीय थाना समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों को साक्ष्य समेत पहले ही दे चुका हूं। जिसे थाना दैनिकी प्रवृष्टि कर जांच एवं कार्रवाई हेतु सूचनार्थ दी गयी थी। उन्होने कहा कि प्राइवेट प्रतिक्षा अधिकार पर भारतीय दंड़ संहिता की धारा 96 से 106 तक संपूर्ण जानकारी अंकित है। उन्होने कहा कि घर पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अपराध नहीं है। पड़ोसी द्वारा गलत आचरण अपनाएं जाने संबंधित शिकायत पर जांचोपरांत निरंजन पात्रो के पिता पलटन पात्रो पर परसूडीह थाना में केस संख्या 118/21 , दिनांक 30.06.2020 , 341/354(D)(1)(i)/504/506 दर्ज है।
उन्होने कहा कि मेरे आवास में लगा सभी सीसीटीवी कैमरे का रुख मेरे मकान के सामने के तरफ रास्ते की ओर, घर के प्रवेश एवं निकास द्वार तथा घर के पश्चिम में आंगन की तरफ है। कैमरे लगाएं जाने से किसी अन्य को कोई आपत्ति नहीं है। सिर्फ पात्रो परिवार बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
उन्होने कहा कि तमाम साक्ष्य समेत पुलिस प्रशासन को पलटन पात्रो के अश्लील हरकतों की शिकायत मैं पहले ही सौंप चुका हूं। उन्होने कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए मेरा पड़ोसी लोगों को गुमराह कर प्रशासन से शिकायत कर रहा है। मैं हर तरह के जांच में सहयोग के लिए वचनवद्ध हूं। पुलिस प्रशासन आएं तो सही। ताकि एक बार फिर हकीकत सबके सामने आएं।
बताते चले कि मंगलवार को प्रमोथनगर टेंपल रोड़ निवासी रणिता पात्रो कुछ महिलाओं के संग, ( जिसमे पुरुष भी शामिल थे ) उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपी। श्रीमती रणिता पात्रो का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले सेवा निवृत पुलिस कर्मी जयपाल सिरका अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं हैं जो रणिता पात्रो के बाथरूम, शौचालय एवं आंगन की तरफ किया हुआ। जिससे वो असहज महसूस कर रही है। उन्होने स्थानीय मुखिया, जिप सदस्य तथा स्थानीय थाना पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं किये जाने तथा इंसाफ नहीं दिलाने का आरोप लगायीं। उन्होने उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements

You missed