Spread the love

मैट्रिक की गणित की परीक्षा में शामिल हुए 12930 परीक्षार्थी…

सरायकेला Sanjay : झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा जिले में विगत 14 मार्च से संचालित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शनिवार को जारी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार को मैट्रिक की शुक्रवार को सरहुल के कारण स्थगित हुई गणित की परीक्षा आयोजित हुई. मैट्रिक की गणित की परीक्षा सभी केंद्रों पर आयोजित की गई।

Advertisements
Advertisements

जिसमे 13195 परीक्षार्थियों में से 12930 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 265 परीक्षार्थी गणित की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं इंटरमीडिएट के लिए निर्धारित 22 परीक्षा केन्द्रों में से 21 पर परीक्षा आयोजित हुई. इन केंद्रों पर इंटर के विज्ञान संकाय के लिए जीवविज्ञान, कला संकाय के लिए सोशियोलॉजी तथा वाणिज्य संकाय के लिए बिजनेस मैथमेटिक्स की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमे 2109 परीक्षार्थियों में से 2046 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीईओ ने बताया कि शनिवार की परीक्षा जिले भर में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुई.

Advertisements

You missed