सरायकेला विधानसभा के संयोजक के साथ भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात…
सरायकेला Sanjay । भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला विधानसभा के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने भाजपा के वरिष्ठजनों के साथ बूथ संख्या 354 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनी। मन की बात कार्यक्रम में सरायकेला की स्नेहलता चौधरी के अंगदान का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिक्र करना झारखंड सहित सरायकेलावासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल बताया। उनके अंगदान से चार जिंदगियां को जिंदगी मिली।
विदित हो विगत दिनों प्रातः भ्रमण के क्रम में मनोज कुमार चौधरी की भाभी एवं मारवाड़ी महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा 63 वर्षीय स्मृतिशेष स्नेहलता चौधरी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तथा इलाज के क्रम में उनको शाश्वत विश्राम मिला था। उनके परिवार जनों ने ऐसी परिस्थिति में भी धर्य रखते हुए उनका अंग हार्ट, किडनी, लिवर दान किया था।
उनके इस सर्वोच्च मानवीय दान कार्य हेतु मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तथा उनके परिवार की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। प्रधानमंत्री ने स्नेहलता चौधरी के पुत्र अभिजीत चौधरी से दूरभाष पर बात कर इस निर्णय के पीछे के वृतांत को जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम देवी स्वरूपा स्नेहलता चौधरी को नमन करता हूं।