खुफिया विभाग एवं प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर निगाहें, ड्रोन से होगी निगरानी,आयुक्त कोल्हान…
ए के मिश्र
कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने तीनों जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं खुफिया विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए राम नवमी पूजा पर चप्पे-चप्पे निगरानी रखने और ड्रोन से नजर रखने के लिए निर्देशित किया है। वही 31 मार्च तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे का भी निर्देश दिया गया है।
ड्रोन से जुलूस की निगरानी, और अस्थायी तौर पर सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया गया है। विशेष परिस्थिति में डीसी की अनुमति के
बाद ही वे मुख्यालय से बाहर जा सकते हैं। आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को प्रमंडल स्तर पर रामनवमी की तैयारियों की वर्चुअल
समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया है।
बैठक में डीआईजी अजय लिंडा तीनों जिलों के डीसी-एसएसपी व एसपी-एसडीओ ऑनलाइन जुड़े थे। आयुक्त ने खुफिया विभाग
(विशेष शाखा) के अधिकारियों को टीम बनाकर सूचनाएं एकत्र करने के लिए कहा गया है। आयुक्त ने जुलूस वाले मार्ग को चिंहित कर ड्रोन
कैमरा से निगरानी करने का निर्देश दिया है। मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए। जरूरत के अनुसार जुलूस के मार्ग पर बैरिकेडिंग की जाए।ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। तीनों डीसी ने आयुक्त को बताया कि सभी अखाड़ा समिति व शांति समिति के साथ बैठक की गई है।
कंट्रोल रूम बनाया गया जहां तीन पालियों का दंडाधिकारी -अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। जुलूस मार्ग पर रखे गए ईट-पत्थर
को हटाने का काम चल रहा है। वही कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया की चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी विधि व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ रहेगा ।ड्रोन से निगरानी की जाएगी सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ।वहीं खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। कहीं से किसी भी व्यक्ति को अगर किसी भी तरह की संदिग्ध नजर आ रहा हो तो वे तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दें, और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाए।