दो दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन, श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती हैं: सुनीता चौधरी
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के हुहुआ स्थित ऊपर टोला में आयोजित श्री श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा दो दिवसीय आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सर्वप्रथम दिन कलश यात्रा मंडप प्रवेश वेदी पूजन नगर भ्रमम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलश यात्रा का जत्था मंदिर से बड़की नदी तक गया। जहां पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर एवं कलश में जल भरकर पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान एवं कलश स्थापित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,वार्ड पार्षद रोशन कुमार,समाजसेवी राजेंद्र महतो शामिल हुए।
रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि अपने माथे पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र औंर निर्मल होती हैं। ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती हैं। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा,विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता हैं। स्वयं सिद्व होती जाती है।
जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं। जिनके तमाम रोग दोष विकारों का भगवान हरण कर देते हैं। उक्त मौके पर बैजनाथ राम सपत्नी,कामेश्वर महतो,उमेश महतो,प्रदीप राम,सुनील राम,कुलदीप राम,अनिल राम,अरुण रविदास,प्रकाश रविदास,सन्नी कुशवाहा एवं आकाश राम इत्यादि सैकड़ों भक्तगणों उपस्थित थे।