Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में पूजन-हवन के साथ हुआ सत्रारंभ . . .

सरायकेला। सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में पूरे विधि विधान से पूजन-हवन के साथ सत्रारंभ किया गया। पूजन-हवन से पहले पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया। विद्यालय के शिक्षक हेरंबो महापात्र और रंजन पति ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को नए सत्र की शुभकामनाएं दी और कहा कि नया सत्र हम सबके लिए नई उर्जा, नए संकल्प, नए विश्वास और नई शक्ति के साथ कार्य करने के लिए हम प्रतिबद्ध हों। हम ऐसे कार्य करें जिससे आगे चलकर अपने परिवार के साथ अपने देश का भी नाम ऊंचा करने में हमारी महत्वपूर्ण योगदान हो। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं नए सत्र से नए जोश एवं उत्साह के साथ आगामी सभी कार्यक्रम को सफल बनाते हुए विद्यालय को जिले में एक मॉडल विद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित करने में अहम योगदान दें। इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य गुरु चरण महतो ने भी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed