बीआरसी में प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन .. .
सरायकेला। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला के प्रशिक्षण कक्ष में माह अप्रैल के मासिक गुरु गोष्टी आयोजन किया गया। गुरु गोष्ठी में राज्य स्तरीय विडियो कॉन्फेसिंग में सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार एवं पोस्टल विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों में वर्ग 1 से 12 में अध्ययनरत जिन बच्चों का खाता बैंक में नहीं खुला है उन बच्चों का खाता पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खोला जाने के नियम की जानकारी विस्तृत रूप एसके साव एवं टिंकू बानरा द्वारा दी गई तथा फॉर्म का वितरण भी किया गया। निर्देश दिया गया कि भरा हुआ फॉर्म आवश्यक दस्तावेज के साथ ब्लैक पेन से भरते हुए नजदीक के पोस्ट ऑफिस में जमा करेंगे। साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा सभी शिक्षकों को बायोमैट्रिक अटेंडेंस तथा बच्चों का उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। पुस्तकालय का सदुपयोग, एफएलएन कार्यक्रम का संचालन, एफए-3 का आकलन करने, ज्ञान सेतु कार्यक्रम का संचालन करने का निर्देश दिया गया। एनीमिया मुक्त भारत के संयोजक संजय सिंह ने एनीमिया गोली बच्चों को खिलाने का दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार तथा सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीआरपी, सीआरपी एवं एम०आई०एस० कोर्डिनेटर उपस्थित रहे।