सात दिवसीय लोक नृत्य सह प्रस्तुति का हुआ समापन…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत महतो)
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से लोकनृत्य कार्यशाला सह प्रस्तुति का समापन समाहरणालय परिसर के टाउन हॉल में बड़े ही धूमधाम से हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि आलोक सिंह, राष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष अरुण कुमार मधेशिया, वैश्य समिति के अध्यक्ष डोमन प्रसाद गुप्ता, सचिव नरेंद्र गुप्ता, नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज महतो मौजूद रहे. विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ गणेश वंदना गीत में निवृता गुप्ता, सुष्मिता महंती ने नृत्य कर कार्यक्रम का शुभारंभ किय.
गीत में आजम जी ने समा बांधा. इस कार्यक्रम के आयोजक कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रामगढ़ के विक्रांत गुप्ता ने छऊ नृत्य कर लोगों को आश्चर्यचकित किया. सात दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला में करीब 250 बच्चों ने कार्यशाला का लाभ उठाया. जिसमें रिकॉर्डिंग, झारखंडी डांस झूमर, संथाली छऊ नृत्य इत्यादि विधा में बच्चों ने खूब झूमा. वही मुख्य अतिथि ने कहा कि कर्णधार एक ब्रांड है यह संस्था सांस्कृतिक और सामाजिक दोनों है इस संस्था के बारे में मैंने पहले भी सुन रखा है झारखंड की संस्कृति को बचाने में कहीं ना कहीं संस्था का भी हाथ है ऐसे प्रोग्राम होते रहना चाहिए.
विक्रांत गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था 2014 से लगी हुई है और झारखंड सरकार की योजना में काम कर रही हैं इससे पहले सनी परब और सुबह सवेरे जैसे कार्यक्रमों को रामगढ़ में उतारने का काम किया जिससे रामगढ़ के कलाकारों को एक अच्छा प्लेटफार्म के साथ-साथ आर्थिक मदद भी होती थी. वही कार्यक्रम का संचालन दीक्षा रघुनंदन साहू और अशोक शर्मा ने किया.
इस कार्यक्रम में संस्था के अनिल शर्मा गौतम सिंह, गौतम अग्रवाल, प्रकाश माली, रंजीत गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज विश्वजीत, सुदीप मिश्रा, आयुष कुमार, शोभा, लक्ष्मी आदि मौजूद थे.