जमशेदपुर (दीप पॉल) : कोरोना काल में समाज ने अपने कई सदस्यों को खोया है। जिनका विधि विधान से ना तो अंतिम संस्कार हो पाया और ना ही अस्थि विसर्जन। ना तिया की रस्म, ना बैठक, ना गंगा पूजन, ना गो दान, ना सुखसेज, ना ब्राह्मण भोजन और ना ही रीति रिवाज से द्वादश कर्म आदि हुए। परिवारजनों ने कुछ किया भी तो कोरोना के भय से समाज के लोग शोक प्रकट करने उनके घर नहीं जा सके।
अतएव पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने समाजिक दायित्व के पालन करते हुए सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे गोदान के कार्यक्रम से हुई। इसके पश्चात जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर के सत्संग भवन में दिन के 11 बजे से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखा गया और उसके पश्चात श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा आयोजित की गयी।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महामंत्री बसंत कुमार मित्तल एवं झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल और श्रीमती रूपा अग्रवाल भी शामिल हुए।
इस सभा में सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महामंत्री बसंत मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक भालोटिया, प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, जिला महासचिव संदीप मुरारका, समाजसेवी वासुदेव खेमका, ओम प्रकाश रिंगसिया, मनोज केजरीवाल, छितरमल धूत, हरि मित्तल, अरुण गुप्ता ने अपने श्रद्धांजलि स्वरूप विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कोरोना काल में समाज के दिवंगत लोगों के साथ ही सिंहभूम जिला के दिवंगत प्रख्यात समाजसेवियों सीताराम रुंगटा, पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला, सत्यनारायण मित्तल, चिमनलाल भालोटिया, छबील प्रसाद अग्रवाल, महावीर प्रसाद सिंघानिया, दुर्गा प्रसाद नरेडी, चन्दूलाल भालोटिया, रामानंद धूत, गिरधारी लाल मूनका, रामनिवास गुप्ता, रूढ़मल अग्रवाल, राधेश्याम जवानपुरिया और राधा किशन खेमका आदि को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा का कुशल संचालन उपाध्यक्ष अनु मित्तल ने किया।
इस सभा के पश्चात 51 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया एवं उन्हें राशन एवं दान दक्षिणा दी गई।
यह कार्यक्रम संयोजकद्वय अरुण कुमार अग्रवाल एवं अजय कुमार भालोटिया के कुशल व्यवस्था एवं देखरेख में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के सांवरलाल शर्मा, बिमल अग्रवाल, ललित मित्तल, शिव भाऊका, मंटू अग्रवाल, राजेश जैसूका, दीपक अग्रवाल रामुका, शंकर मित्तल, वंशीधर गोयल, रितेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, पीयूष गोयल, लोचन मेंगोतिया, अंकुश जवानपुरीया, अग्रवाल युवा मंच के सन्नी संघी, मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा की श्रीमती मनीषा संघी, श्रीमती कविता अग्रवाल, विनीता नरेड़ी, उषा चौधरी, राजस्थान शिव मंदिर के अध्यक्ष छितरमल धूत, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अरुण गुप्ता, अग्रवाल समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष निलेश राजगढ़िया, सुनीता अग्रवाल, रेशु बरवालिया का विशेष योगदान रहा।