Spread the love

डॉ. एचके सिंह को धमकी और जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भुरकुंडा में हुई बैठक…

 

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

जिले के मांडू प्रखंड के रउता स्थित डॉ. एचके सिंह की जमीन पर अवैध कब्जा और उन्हें धमकी देने मामले को ले सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया अजय पासवान ने किया। बैठक में भुरकुंडा सहित आसपास के जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग मौजूद रहें। बैठक के दौरान मामले पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. एचके सिंह से जमीन और पूरे मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ संबंधित अधिकारियों से मिलकर कानूनी तरीके से जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। बताया गया कि मामले के संबंध में रामगढ़ एसपी को डॉ. एचके सिन्हा ने आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

जिसमे डॉ. एचके सिंह की ओर से कहा गया है कि रउता में उनकी पत्नी ममता सिंह के नाम पर वर्ष 2010 में सात डिसमिल जमीन उन्होंने दिनेश कुमार भगत से खरीदा है। इधर बगल के दबंग कारू सिंह ने अवैध तरीके से जमीन के कुछ हिस्से पर निर्माण करा दिया है। जब कब्जा हटाने को कहा गया कि तो उसने जान से मारने की धमकी दी। मामले पर भुरकुंडा के लोगों में भारी नाराजगी है।

मौके पर मुखिया अजय पासवान ने कहा कि भुरकुंडा सहित सीसीएल बरका-सयाल के लोग डॉ. एचके सिंह के साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी एकजुटता के साथ खड़े रहेंगे। मौके पर भुरकुंडा पंचायत समिति सदस्य दीपक भुईयां, उप मुखिया संजीत राम, प्रह्लाद पांडेय, अजीत मंडल, राजेंद्र करमाली, रोशन पासवान, दीपक कुमार, आजाद भुईयां, विजय पासवान, सुनील करमाली, भोला राम, विजय सिंह, फिरदौस अंसारी, मुमताज अंसारी, संतोष कुमार एवं शंकर राम सहित कई मौजूद थे।

Advertisements

You missed