उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्र्रजीत कुमार)
अवैध खनन के विरुद्ध हो रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। रामगढ़ जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने खनन टास्क फ़ोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की गई। इसी दौरान उपायुक्त पदाधिकारी ने वैसी एजेंसिया जिनके द्वारा नियमित रूप से खनन संबंधित प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उनके महाप्रबंधकों सहित अन्य अधिकारियों को ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अवैध मुहानों से हो रहे खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न एजेंसियों के महाप्रबंधकों एवं जिला खनन पदाधिकारी को इस पर विशेष ध्यान देते हुए मुहानों को बंद करने का कार्य सही तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर आवश्यक जांच अभियान चलाने एवं अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु की गई। कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पीयूश पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को उनके उनके क्षेत्रों में सजग रहकर साइकिल से हो रहे कोयले के अवैध परिवहन पर विशेष ध्यान देने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में अवैध रूप से हो रहे हैं बालू के परिवहन पर रोक लगाने हेतु की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए। सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को योजनाबद्ध तरीके से इस संबंध में कार्य करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा अधिकारियों एवं विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ अवैध मुहानों से हो रहे खनन पर रोक लगाने हेतु किए जा रहे डोजरिंग को और भी प्रभावी बनाने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही उन्होंने ड्रोन बेस्ड सर्वे, वन चालान सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बड़का सयाल एवं अरगड्डा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ हजारीबाग मार्ग पर पड़ने वाले पल पर सुरक्षा दृष्टिकोण से अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसी के महाप्रबंधकों/ प्रतिनिधियों को स्थल निरीक्षण करने एवं वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में कार्रवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, अंचल अधिकारियों, एजेंसियों के महाप्रबंधकों/प्रतिनिधियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित थे।