सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में दिए गए मनमाने अंक का विरोध करते हुए काशी साहू महाविद्यालय छात्र संघ के सचिव सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण महतो के नेतृत्व में विद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें कहा गया कि इंटरमीडिएट की थ्योरी पेपर में किस आधार पर अंक देकर छात्रों को फेल किया गया है। इस तरह के मनचाहे अंक देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया है कि दसवीं और ग्यारहवीं में अच्छे नंबर से पास हुए छात्रों को 12वीं में फेल कर दिया गया है। जिससे छात्रों में भारी आक्रोश और मानसिक तनाव है। कुछ छात्रों को 1 से 5 अंक के अंतर में फेल कर दिया गया है। जिनको ग्रेस अंक देकर पांच किया जा सकता था। बताया गया है कि जल्द से जल्द झारखंड अधिविध परिषद इस मामले को स्पष्ट करें। और समस्या का समाधान करें। नहीं तो अभाविप द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय इकाई के रोशन महतो, संजय महतो, बिश्कांत प्रधान, जगन्नाथ महतो, विशाल पड़िहारी, अंकित साहू, राजू महतो, अखिल महतो, भरत महतो, ईशा कुमारी, खुशबू बोदरा, अनुपमा महतो, सोनाली महतो, हरमोहन महतो, सोमनाथ नायक सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।