ओपी जिंदल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम…
रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले के ओपी जिंदल स्कूल पतरातू के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की गई। इसी वर्ष 111 विद्यार्थियों में से 80 विज्ञान में और 31 वाणिज्य में सम्मिलित हुए। इनमें अंकुर कुमार भारद्वाज 91.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहा। वहीं द्वितीय स्थान पर पृशा वर्मा 90 प्रतिशत अंक और तृतीय स्थान पर जिया सिन्हा 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 29 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 90 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किए।
वहीं दूसरी ओर सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के 133 विद्यार्थी शामिल हुए। शत- प्रतिशत सफलता अर्जित की गई। प्रथम स्थान वैभव राज 94 प्रतिशत, द्वितीय स्थान परी साहू 92.8 प्रतिशत व तृतीय स्थान श्रेया रानी 92.4 प्रतिशत ने प्राप्त किया गया। वहीं निशांत कुमार यादव 91.4 प्रतिशत, आदित्य कुमार शर्मा 91.2 प्रतिशत,ध्रुव करमाली 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 24 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 82 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किए गए। छात्र-छात्रों की शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य गुरुदत्त पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।