सदर अस्पताल में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया विश्व नर्स दिवस; सीएस में केक काटकर दी नर्सों को बधाई…
सरायकेला Sanjay । विश्व की अनुकरणीय नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती मनाते हुए सदर अस्पताल में श्रद्धा भाव के साथ विश्व नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सदर अस्पताल की सभी नर्सों के साथ फ्लोरेंस नाइटेंगल के योगदान और आदर्श को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद सभी के द्वारा आदर्श नर्सिंग का सामूहिक संकल्प लिया गया। इसके पश्चात केक काटकर फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती मनाई गई।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि एक नर्स का प्रोफेशन सिर्फ ड्यूटी निभाना नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर अपने मरीज के स्वस्थ होने के लिए सभी स्वरूपों में उसकी सेवा करना है। जो कि एक बेहद ही पवित्र प्रोफेशन है। इस अवसर पर सदर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय सहित नर्स बिंदिया कुजुर, प्रमिला रोबर्ट एवं अन्य सभी नर्सें कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Related posts:
