Spread the love

ड्राप आउट किशोरियों को किया गया प्रोत्साहित..

Chandil  – सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखण्ड अंतर्गत तेजस्विनी परियोजना से जुडी ड्रॉप आउट किशोरियो युवतियों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कीकू महतो द्वारा प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पठन पाठन की सामग्री वितरण की गयी । किशोरियों युवतियों का निःशुल्क 10 तक पढ़ाई तेजस्विनी अध्ययन केन्द्रो द्वारा होना है । 3 माह का सेतु शिक्षा कोर्स पूर्ण हो चूका है, अब 6 माह का एकैडमिक स्टडी चल रही है, जिसके पूर्ण उपरांत एन आईओ एस के माध्यम से 10 की परीक्षा होगी एवं साथ ही जो किशोरिया 10 उत्तीर्ण होंगी उन्हें 10 हजार की छात्र वृति भी परियोजना के माध्यम से दी जाएगी । बीडीओ द्वारा सभी किशोरियों युवतियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया गया एवं प्रोत्साहित किया गया।

Advertisements
Advertisements

तेजस्विनी परियोजना से जुड़े शिक्षको एवं तेजस्विनी कर्मियों से वार्ता कर परियोजना की समीक्षा की एवं सभी को प्रोत्साहित किया गया
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्रि, प्रखण्ड समन्वयक जेपी राम, क्षेत्र समन्वयक पूर्णिमा महंती, लाल मोहन महतो एवं अन्य लाभुक एवं तेजस्विनी कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed