Spread the love

एनआर प्लस टू स्कूल में चलाया गया रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान; यातायात नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक, परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने की अपील की गई . . .

सरायकेला SANJAY 

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के मार्गदर्शन एवं देखरेख में सड़क सुरक्षा टीम द्वारा एनआर प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला में विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान विद्यालय सभागार में उपस्थित 400 से 500 विद्यार्थियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की सुरक्षा की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी के टीम नें वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग जैसे गंभीर बिन्दुओ के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि कितना खतरनाक हो सकता है।

इस दौरान अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करे साथ ही परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी विद्यार्थियों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा विद्यार्थियों को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया गया।

जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक एवं कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है।

इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें, शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं पीकर चलाने भी ना दें। साथ हीं बताया कि थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया जाए एवं ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये, भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है। रोड एनालिस्ट इंजीनियर आशुतोष कुमार सिंह द्वारा HIT AND RUN और GOOD SAMARITAN के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, आशुतोष कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक एवम अन्य शामिल रहे।

Advertisements

You missed