मन का मिलन पखवाड़ा मध्यस्थता कार्यक्रम के तहत जागरूकता का हुआ आयोजन . . .
- सरायकेला संजय
मन का मिलन पखवाड़ा मध्यस्थता कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देश के अनुसार दिनांक 29 मई से 14 जून तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के साथ अनुमंडल न्यायालय चांडिल और पूरे जिले भर के लीगल एड क्लीनिक और सुदूरवर्ती गांव तक मनाया जा रहा है। मन का मिलन मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम 15 दिनों के लिए विशेष अभियान के रूप में व्यवहार न्यायालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला, अनुमंडल न्यायालय, चांडिल के साथ-साथ पैरा लीगल वालंटियर के माध्यम से एवं पैनल अधिवक्ताओं के सहयोग से पूरे जिले भर में मध्यस्थता पर जागरूकता का कार्यक्रम सघन रूप से चलाया गया।
सुदूरवर्ती गांव तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर के माध्यम से लोगों को मध्यस्थता के लाभ के बारे में बताया जा रहा है। मध्यस्थता द्वारा मुकदमे का कम समय मे निपटारा होता है तथा धन और समय का बचाव होता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार क्रांति प्रसाद ने इसी क्रम में राजनगर प्रखंड के बागरासाई गांव में कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से अपील की है कि वे मध्यस्थता के माध्यम से अपने वादों का शीघ्र निपटारा करें तथा समय और खर्च, अपने रिश्ते को भी बचाएं।