सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। बड़बिल चौक स्थित आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र से दौड़ का शुभारंभ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने परंपरागत झंडी दिखाकर किया।

तकरीबन 3 किलोमीटर का मैराथन दौड़ आकर बिरसा चौक पर संपन्न हुआ। इस दौरान आदिवासी एकता जिंदाबाद के जमकर जयकारे लगाए गए। बिरसा चौक पहुंचने के पश्चात भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जोगेश्वर हेंब्रम, दाखिन हेंब्रम, सामू माझी, सूरज सोय, सावित्री कुदादा, सुरेश हेंब्रम, सरस्वती सोय, चांदमुनी बारी, बबलू सोय, रामलाल हेंब्रम एवं कोल झारखंड बोदरा सहित अन्य उपस्थित रहे। इसके बाद आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र बड़बिल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां बच्चों के बीच चित्रांकन और लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु ने विजेता बच्चों सहित आदिवासी समाज के प्रबुद्ध जनों और मानकी मुंडाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि आदिवासी एकता को सुदृढ़ बनाए रखते हुए भाषा, संस्कार एवं संस्कृति के विकास के लिए सदैव तत्पर रखकर कार्य किया जाएगा।
