Spread the love

आजसू पार्टी  37 वां स्थापना दिवस सह संकल्प दिवस मनाया…

झारखंड में दाता याचक बने हुए हैं : सुदेश

राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार)। अनगड़ा प्रखंड  मिलन चौक स्थित जैसवाल भवन में गुरुवार को आजसू पार्टी  37 वां स्थापना दिवस सह संकल्प दिवस मनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश  पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो रहें  । अपने सम्बोधन में श्री महतो ने शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि आज झारखंड प्रदेश के सरकारी विद्यालय में बच्चे पड़ने के वजह से नहीं अपितु खिचड़ी खाने के लिए जातें हैं आज राज्य में शिक्षक की भारी कमी है ।

Advertisements
Advertisements

जिनते भी स्वास्थ्य केन्द्र झारखंड प्रदेश में बना है किसी में डॉक्टर उपलब्ध नहीं है । खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ पारसनाथ उरांव ने बताया जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। कार्यालयों में बिचौलियों के माध्यम से पैसा मांगा जाता है। शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि 2024 में आजसू तीनों मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। जनता यूपीए गठबंधन को करारा जबाव देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने का आग्रह किया। मौके पर  आजसू पार्टी के गणमान्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद  रहें ।

Advertisements

You missed