सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा ) बीते दिनों धनबाद में छात्रों के साथ हुए मार पिटाई मामले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला इकाई द्वारा बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने कहा कि विगत दिनों जिस प्रकार धनबाद में नाबालिग छात्रों पर उपायुक्त कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज कर उन्हें लहूलुहान किया गया, यह बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक है। भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि सरकार की निर्लज्जता की कोई हद नही है। और लगातार राज्य सरकार अपने वादे से भाग रही है और जो आवाज उठाने की कोशिश कर रहे है उनको दबाने में लगी है। रमेश हांसदा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन लगातार राज्य के युवाओं को ठग रहे है। उनके विधायक टेंडर मैनेज ओर ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त है और जनता यहां राज्य की बदहाली से त्रस्त है। धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप दोषियो के विरुद्व जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति,पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव,अनुराग जयसवाल,राजा सिंहदेव,मनोज चौधरी,बी एन सिंह,दीपक माझी,राजेन्द्र प्रधान,सुमित चौधरी,रीता दुबे व रवि सतपती समेत अन्य उपस्थित रहे।