सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) मेटाल्सा कंपनी की ओर से ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा को फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोलाबीरा फुटबॉल अकैडमी के प्रमुख और प्रशिक्षक शंभू मंडल के नेतृत्व में कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेटाल्सा कंपनी की फुटबॉल टीम और ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी फुटबॉल टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया। जो एक-एक की बराबरी पर टाई रहा। मौके पर मेटल्सा कंपनी के एचआर हरि शरण पांडे, एचआर हर्षिता मेडिरा, एचआर नूतन कुमारी एवं परचेज हरेंद्र नाथ सहित सुमंत महंती, हिमांशु महंती एवं कुछ वीएस राव की प्रमुख उपस्थिति में ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा के फुटबॉलरों को फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा द्वारा उपस्थित मीडियाकर्मियों को कोरोना वारियर्स के रूप में कोरोना काल में जन जागरूकता के कार्यक्रम करने को लेकर स्पोर्ट्स शू देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी कोलाबीरा के प्रमुख शंभू मंडल ने बताया कि एकेडमी के फुटबॉलरों में क्षमता विकास को लेकर बेस्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ जल्द ही किया जा रहा है।
Advertisements
Advertisements
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्क...
Saraikela : सेता आंदी पर हुआ कुत्ते या साहड़ा पेड़ के साथ बच्चों का विवाह कराकर मांगलिक दोष निवारण...
Jamsedpur news मनोज यादव हत्याकांड पर आया बड़ा फैसला, कोर्ट ने 15 अभियुक्तों को सुनाई फांसी की सजा