Spread the love

सहरबेड़ा स्कूल में बाल संसद का हुआ पुनर्गठन…

सरायकेला /संजय मिश्रा। चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहरबेड़ा में मंगलवार को बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक आम सभा का आयोजन कर विद्यालय स्तर पर बाल संसद का पुनर्गठन किया गया। बाल संसद के पुर्नगठन को लेकर आयोजित आमसभा की नेतृत्व सहायक अध्यापक अर्जुन महतो ने की। बाल संसद के पुनर्गठन के पूर्व सहायक अध्यापक ने बच्चों के बीच विस्तार से बाल संसद के कार्यों एवं गठन की प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

इसके बाद छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व को समझाने और विद्यालय प्रबंधन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए बाल संसद का पुनर्गठन प्रत्यक्ष मतदान से कराया गया। मतदान में वर्ग एक एवं दो के छात्र छात्राओं को छोड़कर सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल की साफ-सफाई, ससमय प्रार्थना सभा का आयोजन, सुचारू व नियमित ढंग से मध्याह्न भोजन का संचालन, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए छात्राओं को छह समूह में बांटा गया है।

प्रत्येक समूह से दो-दो प्रतिनिधि चुने गए। योग्यता को देखते हुए मंत्रीमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुषमा बनर्जी समेत सैकड़ों की संख्या में विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

Advertisements

You missed