Spread the love

दिल्ली के जंतर मंतर में 21 अगस्त को प्रस्तावित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। मानकी मुंडा परिषद, आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी वह समाज युवा महासभा के जिला कमेटी की संयुक्त बैठक सरायकेला स्थित गायत्री होटल में की गई। मानकी मुंडा परिषद के जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर की गीता सुंडी उपस्थित रहे।

आदिवासी हो समाज महासभा के जिलाध्यक्ष गणेश गागराई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आदिवासी हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 21 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर में प्रस्तावित एक धरना प्रदर्शन को सफल बनाया जाएगा।

साथ ही झारखंड प्रदेश में हो भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि 21 अगस्त को दिल्ली की जंतर मंतर में प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली पहुंचेंगे।

Advertisements

You missed